लूका 1:45 - सरल हिन्दी बाइबल45 धन्य है वह, जिसने प्रभु द्वारा कही हुई बातों के पूरा होने का विश्वास किया है!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल45 तू धन्य है, जिसने यह विश्वास किया कि प्रभु ने जो कुछ कहा है वह हो कर रहेगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible45 और धन्य है, वह जिस ने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उस से कही गईं, वे पूरी होंगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)45 धन्य हैं आप, जिन्होंने यह विश्वास किया कि प्रभु ने आप से जो कहा, वह पूरा होगा!” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)45 धन्य है वह जिस ने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उससे कही गईं, वे पूरी होंगी!” अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल45 धन्य है वह जिसने विश्वास किया कि जो बातें प्रभु की ओर से उससे कही गई हैं, पूरी होंगी।” अध्याय देखें |