Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




रोमियों 3:18 - सरल हिन्दी बाइबल

18 “उसकी दृष्टि में परमेश्वर के प्रति कोई भय है ही नहीं.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

18 “उनकी आँखों में प्रभु का भय नहीं है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

18 उन की आंखों के साम्हने परमेश्वर का भय नहीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

18 और उनकी आखों में परमेश्‍वर का भय है ही नहीं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

18 उनकी आँखों के सामने परमेश्‍वर का भय नहीं।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

18 उनकी दृष्‍टि में परमेश्‍वर का भय नहीं है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 3:18
9 क्रॉस रेफरेंस  

दुष्ट के हृदय में उसका दोष भाव उसे कहते रहता है: उसकी दृष्टि में परमेश्वर के प्रति कोई भय है ही नहीं.


दुष्टों को देख तुम्हारे हृदय में ईर्ष्या न जागे, तुम सर्वदा याहवेह के प्रति श्रद्धा में आगे बढ़ते जाओ.


निस्वार्थ प्रेम तथा खराई द्वारा अपराधों का प्रायश्चित किया जाता है; तथा याहवेह के प्रति श्रद्धा के द्वारा बुराई से मुड़ना संभव होता है.


पाप से घृणा ही याहवेह के प्रति श्रद्धा है; मुझे घृणा है अहंकार, गर्वोक्ति, बुराई तथा छलपूर्ण बातों से.


तब सिंहासन से एक शब्द सुनाई दिया: “तुम सब, जो परमेश्वर के दास हो, तुम सब, जो उनके श्रद्धालु हो, साधारण या विशेष, परमेश्वर की स्तुति करो.”


किंतु दूसरे राजद्रोही ने डपटते हुए उससे कहा, “क्या तुझे परमेश्वर का थोड़ा भी भय नहीं है? तुझे भी तो वही दंड दिया जा रहा है!


अब्राहाम ने कहा, “मैंने अपने मन में सोचा, ‘इस नगर में निश्चित रूप से कोई परमेश्वर से नहीं डरता, और वे लोग मुझे मेरी पत्नी के कारण मार डालेंगे.’


कैसे उस स्थिति में, जब तुम शांत और शिथिल हो चुके थे उन्होंने उन लोगों पर हमला किया था; जो समूह में सबसे पीछे थे उन्हें परमेश्वर का ज़रा भी भय न था.


शांति के मार्ग से वे हमेशा अनजान हैं.”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों