रोमियों 13:5 - सरल हिन्दी बाइबल5 इसलिये यह सही है कि सिर्फ दंड के भय के कारण ही नहीं परंतु अंतरात्मा के हित में भी अधीन रहा जाए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल5 इसलिए समर्पण आवश्यक है। न केवल डर के कारण बल्कि तुम्हारी अपनी चेतना के कारण। अध्याय देखेंHindi Holy Bible5 इसलिये आधीन रहना न केवल उस क्रोध से परन्तु डर से अवश्य है, वरन विवेक भी यही गवाही देता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)5 इसलिए न केवल प्रकोप से बचने के लिए, बल्कि अन्त:करण के कारण भी आप को अधिकारियों के अधीन रहना चाहिए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)5 इसलिये अधीन रहना न केवल उस क्रोध के डर से आवश्यक है, वरन् विवेक भी यही गवाही देता है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल5 अतः केवल क्रोध के कारण ही नहीं, बल्कि विवेक के कारण भी अधीन रहना आवश्यक है। अध्याय देखें |