रोमियों 11:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 इस प्रकार पूरा इस्राएल उद्धार प्राप्त करेगा—ठीक जिस प्रकार पवित्र शास्त्र का लेख है: उद्धारकर्ता का आगमन ज़ियोन से होगा. वह याकोब से अभक्ति को दूर करेगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 और इस तरह समूचे इस्राएल का उद्धार होगा। जैसा कि शास्त्र कहता है: “उद्धार करने वाला सिय्योन से आयेगा; वह याकूब के परिवार से सभी बुराइयाँ दूर करेगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 और इस रीति से सारा इस्त्राएल उद्धार पाएगा; जैसा लिखा है, कि छुड़ाने वाला सियोन से आएगा, और अभक्ति को याकूब से दूर करेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 ऐसा हो जाने पर सम्पूर्ण इस्राएल को मुक्ति प्राप्त होगी। जैसा कि धर्मग्रन्थ में लिखा है, “सियोन में मुक्तिदाता का आगमन होगा और वह याकूब से अधर्म को दूर कर देगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 और इस रीति से सारा इस्राएल उद्धार पाएगा। जैसा लिखा है, “छुड़ानेवाला सिय्योन से आएगा, और अभक्ति को याकूब से दूर करेगा; अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल26 और इस प्रकार समस्त इस्राएल उद्धार पाएगा, जैसा लिखा है : छुटकारा देनेवाला सिय्योन से आएगा, वह याकूब से अभक्ति को दूर करेगा। अध्याय देखें |