Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




रोमियों 1:31 - सरल हिन्दी बाइबल

31 निर्बुद्धि, विश्वासघाती, कठोरता और निर्दयता.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

31 वे मुढ़, वचन-भंग करने वाले, प्रेम-रहित और निर्दय हैं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

31 निर्बुद्धि, विश्वासघाती, मायारिहत और निर्दय हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

31 और विवेकहीन तथा विश्‍वासघाती हैं। उन में प्रेम और दया का अभाव है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

31 निर्बुद्धि, विश्‍वासघाती, मयारहित और निर्दय हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

31 नासमझ, विश्‍वासघाती, प्रेम-रहित और निर्दयी हो गए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




रोमियों 1:31
10 क्रॉस रेफरेंस  

विवेकशीलता में मूर्ख की कोई रुचि नहीं होती. उसे तो मात्र अपने ही विचार व्यक्त करने की धुन रहती है.


जब इसकी शाखाएं सूख जाएंगी, तब महिलाएं आकर इन्हें आग जलाने के लिए काम में लेंगी. क्योंकि ये निर्बुद्धि लोग हैं; इसलिये उनका सृष्टि करनेवाला उन पर अनुग्रह नहीं करेगा, जिन्होंने उन्हें सृजा, वे उन पर दया नहीं करेंगे.


मार्ग सुनसान पड़े हैं, और सब वायदों को तोड़ दिया गया है. उसे नगरों से घृणा हो चुकी है, मनुष्य के प्रति उसमें कोई सम्मान नहीं है.


“क्योंकि निर्बुद्धि है मेरी प्रजा; वह मुझे नहीं जानती. वे मूर्ख बालक हैं; उनमें समझ का अभाव है. अधर्म के लिए उनमें बुद्धि अवश्य है; किंतु सत्कर्म उनसे किया नहीं जाता है.”


येशु ने कहा, “क्या तुम अब तक समझ नहीं पाए?


इसके उत्तर में मसीह येशु ने कहा, “क्या तुममें भी बुद्धि का इतना अभाव है? क्या तुम्हें समझ नहीं आया कि जो कुछ मनुष्य में बाहर से प्रवेश करता है, उसे अशुद्ध नहीं कर सकता


कोई भी नहीं, जिसमें सोचने की शक्ति है; कोई भी नहीं, जो परमेश्वर को खोजता है!


निर्मम, क्षमा रहित, दूसरों की बुराई करनेवाला, असंयमी, कठोर, भले का बैरी,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों