योएल 1:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 हे याहवेह, मैं आपको पुकारता हूं, क्योंकि सुनसान जगह के चरागाहों को आग ने नष्ट कर दिया है और आग की ज्वाला ने मैदान के सब पेड़ों को जला डाला है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 हे यहोवा, मैं तेरी दुहाई दे रहा हूँ। क्योंकि हमारी चरागाहों को आग ने रेगिस्तान बना दिया है। बगीचों के सभी पेड़ लपटों से झुलस गये हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 हे यहोवा, मैं तेरी दोहाई देता हूं, क्योंकि जंगल की चराइयां आग का कौर हो गईं, और मैदान के सब वृक्ष ज्वाला से जल गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 हे प्रभु, मैं तेरी दुहाई देता हूं। आग ने निर्जन प्रदेश के चरागाहों को भस्म कर दिया है। अग्नि-ज्वाला ने मैदान के वृक्षों को जला डाला है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 हे यहोवा, मैं तेरी दोहाई देता हूँ, क्योंकि जंगल की चराइयाँ आग का कौर हो गईं, और मैदान के सब वृक्ष ज्वाला से जल गए। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 हे यहोवा, मैं तेरी दुहाई देता हूँ, क्योंकि जंगल की चराइयाँ आग का कौर हो गईं, और मैदान के सब वृक्ष ज्वाला से जल गए। अध्याय देखें |