Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 7:48 - सरल हिन्दी बाइबल

48 क्या प्रधानों या फ़रीसियों में से किसी ने भी उसमें विश्वास किया है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

48 किसी भी यहूदी नेता या फरीसियों ने उसमें विश्वास नहीं किया है।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

48 क्या सरदारों या फरीसियों में से किसी ने भी उस पर विश्वास किया है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

48 क्‍या हमारे अधिकारियों अथवा फरीसियों में किसी ने उस में विश्‍वास किया है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

48 क्या सरदारों या फरीसियों में से किसी ने भी उस पर विश्‍वास किया है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

48 क्या अधिकारियों या फरीसियों में से किसी ने उस पर विश्‍वास किया?

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 7:48
12 क्रॉस रेफरेंस  

यह वह अवसर था जब येशु ने इस प्रकार कहा: “पिता! स्वर्ग और पृथ्वी के स्वामी, मैं आपकी स्तुति करता हूं कि आपने ये सभी सच बुद्धिमानों और ज्ञानियों से छुपा रखे और नन्हे बालकों पर प्रकट कर दिए क्योंकि पिता, आपकी दृष्टि में यही अच्छा था.


पिलातॉस ने प्रधान पुरोहितों, नायकों और लोगों को पास बुलाया


अनेकों ने, यहां तक कि अधिकारियों ने भी मसीह येशु में विश्वास किया किंतु फ़रीसियों के कारण सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया कि कहीं उन्हें यहूदी सभागृह से निकाल न दिया जाए


निकोदेमॉस नामक एक फ़रीसी, जो यहूदियों के प्रधानों में से एक थे,


परंतु देखो, वह भीड़ से खुलकर, बिना डर के बातें करता है और अधिकारी कुछ भी नहीं कहते! कहीं ऐसा तो नहीं कि अधिकारियों को मालूम हो गया है कि यही वास्तव में मसीह हैं?


व्यवस्था से अज्ञान भीड़ तो वैसे ही शापित है.”


तब निकोदेमॉस ने, जो प्रधानों में से एक थे तथा मसीह येशु से पहले मिल चुके थे, उनसे कहा,


परमेश्वर का वचन फैलता चला गया, येरूशलेम में शिष्यों की संख्या में अपार वृद्धि होती गई तथा अनेक पुरोहितों ने भी इस विश्वासमत को स्वीकार कर लिया.


कहां है ज्ञानी? कहां है शास्त्री? और कहां है इस युग का विवादी? क्या परमेश्वर के सामने संसार का सारा ज्ञान मूर्खता नहीं है?


इस ज्ञान को इस युग के किसी भी राजा ने न पहचाना. यदि वे इसे पहचान लेते, वे ज्योतिर्मय प्रभु को क्रूसित न करते.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों