Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 6:4 - सरल हिन्दी बाइबल

4 यहूदियों का फ़सह उत्सव पास था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

4 यहूदियों का फ़सह पर्व निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

4 और यहूदियों के फसह के पर्व निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

4 यहूदियों का पास्‍का [फसह] पर्व निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

4 यहूदियों के फसह का पर्व निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

4 यहूदियों का फसह का पर्व निकट था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 6:4
9 क्रॉस रेफरेंस  

याहवेह के फ़सह का निर्धारित समय पहले माह के चौदहवें दिन संध्या समय है.


पहले दिन पवित्र सभा होगी तथा तुम किसी भी प्रकार की मेहनत न करना.


यहूदियों का फ़सह पर्व पास था. आस-पास से अनेक लोग येरूशलेम गए कि फ़सह में सम्मिलित होने के लिए स्वयं को सांस्कारिक रूप से शुद्ध करें.


फ़सह के पर्व से छः दिन पूर्व मसीह येशु लाज़रॉस के नगर बैथनियाह आए, जहां उन्होंने उसे मरे हुओं में से जीवित किया था.


फ़सह उत्सव के पूर्व ही मसीह येशु यह जानते थे कि उनका संसार को छोड़कर पिता परमेश्वर के पास लौट जाने का समय पास आ गया है. मसीह येशु उनसे हमेशा प्रेम करते रहे, जो संसार में उनके अपने थे किंतु अब उन्होंने उनसे अंत तक वैसा ही प्रेम रखा.


जब यहूदियों का फ़सह उत्सव पास आया तो मसीह येशु अपने शिष्यों के साथ येरूशलेम गए.


इन बातों के पश्चात मसीह येशु यहूदियों के एक पर्व में येरूशलेम गए.


अबीब तुम्हारे लिए उत्सव का महीना हो. तुम इस महीने में याहवेह, अपने परमेश्वर के सम्मान में फ़सह उत्सव मनाया करो. क्योंकि याहवेह, तुम्हारे परमेश्वर ने अबीब माह में रात में तुम्हें मिस्र देश से निकाला था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों