Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यूहन्ना 6:1 - सरल हिन्दी बाइबल

1 इन बातों के बाद मसीह येशु गलील अर्थात् तिबेरियॉस झील के उस पार चले गए.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

1 इसके बाद यीशु गलील की झील (यानी तिबिरियास) के उस पार चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

1 इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात तिबिरियास की झील के पास गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

1 इसके पश्‍चात् येशु गलील की झील, अर्थात् तिबेरियस झील के उस पार चले गये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

1 इन बातों के बाद यीशु गलील की झील अर्थात् तिबिरियास की झील के पार गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

1 इन बातों के बाद यीशु गलील अर्थात् तिबिरियास की झील के उस पार चला गया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यूहन्ना 6:1
12 क्रॉस रेफरेंस  

सीमा रेखा शेफम से रिबलाह, जो एइन के पूर्व में है, की दिशा में बढ़ेगी. यह सीमा नीचे की ओर आगे बढ़कर किन्‍नेरेथ झील की ढलान पर पहुंचेगी.


वहां से येशु गलील झील के तट से होते हुए पर्वत पर चले गए और वहां बैठ गए.


एक दिन गलील झील के किनारे चलते हुए येशु ने दो भाइयों को देखा: शिमओन, जो पेतरॉस कहलाए तथा उनके भाई आन्द्रेयास को. ये समुद्र में जाल डाल रहे थे क्योंकि वे मछुआरे थे.


एक दिन प्रभु येशु गन्‍नेसरत झील के तट पर खड़े थे. वहां एक बड़ी भीड़ उनसे परमेश्वर का वचन सुनने के लिए उन पर गिर पड़ रही थी.


इसके बाद तिबेरियॉस झील के तट पर मसीह येशु ने स्वयं को शिष्यों पर दोबारा प्रकट किया. यह इस प्रकार हुआ:


तब तिबेरियॉस नगर से अन्य नावें उस स्थान पर आईं, जहां प्रभु ने बड़ी भीड़ को भोजन कराया था.


इन बातों के बाद मसीह येशु गलील प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में यात्रा करने लगे. वह यहूदिया प्रदेश में जाना नहीं चाहते थे क्योंकि यहूदी अगुए उनकी हत्या की ताक में थे.


इसलिये उन्होंने उससे पूछा, “तुम्हें दृष्टि प्राप्‍त कैसे हुई?”


उसका शासन पूर्व अराबाह प्रदेश जो किन्‍नेरेथ झील से अराबाह सागर तक, और पूर्व में बेथ-यशिमोथ तक तथा, दक्षिण में पिसगाह की ढलानों की तराई तक फैला था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों