यूहन्ना 1:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 यही वचन आदि में परमेश्वर के साथ था. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 यह शब्द ही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 वह आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल2 यही आदि में परमेश्वर के साथ था। अध्याय देखें |
किंतु यदि मैं यह निश्चय करूं, “अब मैं याहवेह का उल्लेख ही नहीं करूंगा अथवा अब मैं उनकी ओर से कोई भी संदेश भेजा न करूंगा,” तब आपका संदेश मेरे हृदय में प्रज्वलित अग्नि का रूप ले लेता है, वह प्रज्वलित अग्नि जो मेरी अस्थियों में बंद है. अब यह मेरे लिए असह्य हो रही है; इसे दूर रखते-रखते मैं व्यर्थ हो चुका हूं.