यिर्मयाह 51:49 - सरल हिन्दी बाइबल49 “इस्राएल के लोगों के कारण बाबेल का पतन अनिवार्य है, ठीक जिस प्रकार सारी पृथ्वी पर के मारे गये लोग बाबेल के ही कारण मारे गये हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल49 “बाबुल ने इस्राएल के लोगों को मारा। बाबुल ने पृथ्वी पर सर्वत्र लोगों को मारा। अत: बाबुल का पतन अवश्य होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible49 जैसे बाबुल ने इस्राएल के लोगों को मारा, वैसे ही सारे देश के लोग उसी में मार डाले जाएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)49 बेबीलोन ने इस्राएली राष्ट्र के लोगों का वध किया था, अब बेबीलोन के लोगों का वध उन्हीं के देश में होगा। जैसे बेबीलोन ने समस्त पृथ्वी के लोगों का वध किया था, वैसे अब बेबीलोन का विनाश होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)49 जैसे बेबीलोन ने इस्राएल के लोगों को मारा, वैसे ही सारे देश के लोग उसी में मार डाले जाएँगे। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201949 जैसे बाबेल ने इस्राएल के लोगों को मारा, वैसे ही सारे देश के लोग उसी में मार डाले जाएँगे। (प्रका. 18:24) अध्याय देखें |
“बाबेल पर आक्रमण के लिए उन सभी को बुला लाओ, जो बाण छोड़ने में कुशल है. उसे चारों ओर से घेरकर शिविर डाल दो; कोई भी बचने न पाए. उसके द्वारा किए गए कार्यों के अनुसार ही उसे प्रतिफल दो; उसने जैसा जैसा किया है उसके साथ वैसा ही करो. क्योंकि बाबेल याहवेह के विरुद्ध अहंकारी हो गया है, उनके विरुद्ध, जो इस्राएल के पवित्र परमेश्वर हैं.