यिर्मयाह 48:46 - सरल हिन्दी बाइबल46 धिक्कार है तुम पर मोआब! खेमोशवासी नष्ट हो चुके हैं; क्योंकि तुम्हारे पुत्रों को बंदी बना लिया गया है और तुम्हारी पुत्रियां भी बन्दीत्व में चली गई हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल46 मोआब यह तुम्हारे लिये, बहुत बुरा होगा। कमोश के लोग नष्ट किये जा रहे हैं। तुम्हारे पुत्र और पुत्रियाँ बन्दी और कैदी के रुप में ले जाए जा रहे हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible46 हे मोआब तुझ पर हाय! कमोश की प्रजा नाश हो गई; क्योंकि तेरे स्त्री-पुरुष दोनों बंधुआई में गए हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)46 ओ मोआब, शोक! शोक! कमोश के अनुयायी नष्ट हो गए! तेरे नागरिक, स्त्री और पुरुष बन्दी बनकर निष्कासित हो गए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)46 हे मोआब तुझ पर हाय! कमोश की प्रजा नष्ट हो गई; क्योंकि तेरे स्त्री–पुरुष दोनों बँधुआई में गए हैं। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201946 हे मोआब तुझ पर हाय! कमोश की प्रजा नाश हो गई; क्योंकि तेरे स्त्री-पुरुष दोनों बँधुआई में गए हैं। अध्याय देखें |