यिर्मयाह 48:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 मोआब भंग हो चुका है; उसके बालक पीड़ा में विलाप कर रहे हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 मोआब नष्ट किया जाएगा। उसके छोटे बच्चे सहायता की पुकार करेंगे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 मोआब नष्ट हो गया। सोअर नगर तक उसकी चीत्कार सुनाई दे रही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हे बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20194 मोआब का सत्यानाश हो रहा है; उसके नन्हें बच्चों की चिल्लाहट सुन पड़ी। अध्याय देखें |
इन चिट्ठियों के द्वारा राजा ने उन यहूदियों को, जो साम्राज्य के हर एक नगर में रहते थे, यह अनुमति प्रदान कर दी थी, कि वे एकत्र होकर अपने प्राणों की रक्षा के उपक्रम में किसी भी समुदाय वा राज्य की सशस्त्र सेना को, जो उन पर, उनकी स्त्रियों तथा बालकों पर आक्रमण करें, उनको घात और नष्ट करें, एवं उनकी संपत्ति को लूट लें और उनका अस्तित्व ही मिटा दें.