यिर्मयाह 48:14 - सरल हिन्दी बाइबल14 “तुम यह दावा कैसे कर रहे हो, ‘हम तो शूर योद्धा हैं, युद्ध के लिए हर प्रकार से सुयोग्य’? अध्याय देखेंपवित्र बाइबल14 “तुम यह नहीं कह सकते ‘हम अच्छे सैनिक हैं। हम युद्ध में वीर पुरुष हैं।’ अध्याय देखेंHindi Holy Bible14 तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)14 ‘ओ मोआब के सैनिको, तुम यह कैसे कह सकते हो कि तुम वीर सैनिक हो, महायोद्धा हो? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)14 “तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201914 “तुम कैसे कह सकते हो कि हम वीर और पराक्रमी योद्धा हैं? अध्याय देखें |
तुम, जो चट्टानों के मध्य निवास करते हो, तुम, जो पहाड़ियों की ऊंचाइयों को अपनाए बैठे हो, तुम्हारी भय पैदा करनेवाली छवि का कारण है, तुम्हारे हृदय में अवस्थित अहंकार, जिसने तुम्हें भ्रमित कर रखा है. यद्यपि तुम अपने घोंसले को उतनी ही ऊंचाई पर निर्मित करते हो, जितनी ऊंचाई पर गरुड़ निर्मित करते हैं, मैं तुम्हें वहां से भी नीचे उतार लाऊंगा,” यह याहवेह की वाणी है.