यिर्मयाह 37:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 तब येरेमियाह बिन्यामिन प्रदेश में कुछ लोगों से पैतृक संपत्ति अभिग्रहण के उद्देश्य से येरूशलेम से प्रस्थित हुए. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 तब यिर्मयाह यरूशलेम से बिन्यामीन प्रदेश की यात्रा करना चाहता था। वहाँ वह अपने परिवार की कुछ सम्पत्ति के विभाजन में भाग लेने जा रहा था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 तब यिर्मयाह यरूशलेम से निकल कर बिन्यामीन के देश की ओर इसलिये जा निकला कि वहां से और लोगों के संग अपना अंश ले। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 तब नबी यिर्मयाह यरूशलेम से निकले। वह बिन्यामिन कुल-क्षेत्र में रहनेवाले अपने सगे-सम्बन्धियों से अपना पैतृक-अंश लेने के लिए वहां जा रहे थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 तब यिर्मयाह यरूशलेम से निकलकर बिन्यामीन के देश की ओर इसलिये जा निकला कि वहाँ से और लोगों के संग अपना अंश ले। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 तब यिर्मयाह यरूशलेम से निकलकर बिन्यामीन के देश की ओर इसलिए जा निकला कि वहाँ से और लोगों के संग अपना अंश ले। अध्याय देखें |