यिर्मयाह 33:1 - सरल हिन्दी बाइबल1 फिर दूसरी बार येरेमियाह को याहवेह का संदेश भेजा गया, इस समय वह पहरे के आंगन में ही बंदी थे. संदेश यह था: अध्याय देखेंपवित्र बाइबल1 यिर्मयाह को दूसरी बार यहोवा का सन्देश मिला। यिर्मयाह अभी भी रक्षक प्रांगण में ताले के अन्दर बन्दी था। अध्याय देखेंHindi Holy Bible1 जिस समय यिर्मयाह पहरे के आंगन में बन्द था, उस समय यहोवा का वचन दूसरी बार उसके पास पहुंचा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)1 जब नबी यिर्मयाह राजमहल के अंगरक्षकों के आंगन में बन्दी थे तब दूसरी बार प्रभु का यह सन्देश नबी यिर्मयाह को मिला : अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)1 जिस समय यिर्मयाह पहरे के आँगन में बन्द था, उस समय यहोवा का वचन दूसरी बार उसके पास पहुँचा : अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20191 जिस समय यिर्मयाह पहरे के आँगन में बन्द था, उस समय यहोवा का वचन दूसरी बार उसके पास पहुँचा, अध्याय देखें |
“तब मेरे चाचा का पुत्र हनामेल, याहवेह के संदेश के अनुरूप, पहरे के आंगन में मुझसे भेंट करने आया और मुझसे कहा, ‘बिन्यामिन प्रदेश के अनाथोथ में मेरा जो खेत है, उसे तुम मोल ले लो. क्योंकि उसके स्वामित्व को तथा उसके निष्क्रय का अधिकार तुम्हारा ही है, तुम्हीं इसे मोल ले लो.’ “तब मुझे यह निश्चय हो गया कि यह याहवेह ही का संदेश था;