यिर्मयाह 26:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 तत्पश्चात देश के कुछ प्राचीन नागरिकों ने उठकर जनसभा को संबोधित कर कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 तब अग्रजों (प्रमुखों) में से कुछ खड़े हुए और उन्होंने सब लोगों से बातें कीं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 और देश के पुरनियों में से कितनों ने उठ कर प्रजा की सारी मण्डली से कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 उसी समय यहूदा प्रदेश के धर्मवृद्ध खड़े हुए और उन्होंने एकत्रित जन-समुदाय से कहा, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 तब देश के पुरनियों में से कितनों ने उठकर प्रजा की सारी मण्डली से कहा, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 तब देश के पुरनियों में से कितनों ने उठकर प्रजा की सारी मण्डली से कहा, अध्याय देखें |
“यहूदिया के राजा हिज़किय्याह के राज्य-काल में मोरेशेथवासी मीकाह ने भविष्यवाणी की थी और उसकी भविष्यवाणी सारे यहूदियावासियों से संबंधित इस प्रकार थी, ‘सेनाओं के याहवेह ने यह कहा है: “ ‘ज़ियोन पर खेत के सदृश हल चला दिया जाएगा, येरूशलेम खंडहर हो जाएगा, तथा भवन की पहाड़ी, वन में पूजा-स्थल का स्वरूप ले लेगी.’