यिर्मयाह 23:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 ध्यान दो, कि याहवेह का प्रकोप आंधी सदृश प्रभावी हो चुका है, हां, बवंडर सदृश यह दुष्टों के सिरों पर भंवर सदृश उतर पड़ेगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 अब यहोवा के यहाँ से दण्ड आँधी की तरह आएगा। यहोवा का क्रोध बवंडर की तरह होगा। यह उन दुष्ट लोगों के सिरों को कुचलता हुआ आएगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 वा किस ने ध्यान देकर मेरा वचन सुना है? देखो, यहोवा की जलजलाहट का प्रचण्ड बवण्डर और आंधी चलने लगी है; और उसका झोंका दुष्टों के सिर पर जोर से लगेगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 प्रभु के क्रोध के तूफान को देखो! बवण्डर के सदृश उसके प्रकोप की आंधी बहने लगी! उसकी क्रोधाग्नि दुर्जन के सिर पर बरसेगी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 देखो, यहोवा की जलजलाहट का प्रचण्ड बवण्डर और आँधी चलने लगी है; और उसका झोंका दुष्टों के सिर पर जोर से लगेगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 देखो, यहोवा की जलजलाहट का प्रचण्ड बवण्डर और आँधी चलने लगी है; और उसका झोंका दुष्टों के सिर पर जोर से लगेगा। अध्याय देखें |