यिर्मयाह 17:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 प्रारंभ ही से उच्च स्थल पर प्रतिष्ठित आपका वैभवशाली सिंहासन हमारा आश्रय रहा है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 आरम्भ ही से हमारा मन्दिर परमेश्वर के लिये एक गौरवशाली सिंहासन था। यह एक बड़ा महत्वपूर्ण स्थान है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 हमारा पवित्र आराधनालय आदि से ऊंचे स्थान पर रखे हुए एक तेजोमय सिंहासन के समान है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जहां आरम्भ से उच्च स्थान पर महिमामय सिंहासन प्रतिष्ठित है, वह हमारा आराधना-स्थल है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 हमारा पवित्र आराधनालय आदि से ऊँचे स्थान पर रखे हुए एक तेजोमय सिंहासन के समान है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 हमारा पवित्र आराधनालय आदि से ऊँचे स्थान पर रखे हुए एक तेजोमय सिंहासन के समान है। अध्याय देखें |
उसने कहा: “हे मनुष्य के पुत्र, यह मेरे सिंहासन का स्थान और मेरे पांव के तलवे रखने का जगह है. यह वह स्थान है जहां मैं इस्राएलियों के बीच सर्वदा निवास करूंगा. इस्राएल के लोग फिर कभी मेरे पवित्र नाम को अपने वेश्यावृत्ति और अपने राजाओं की मृत्यु के समय उनके अंत्येष्टि क्रियाओं के बलिदान के द्वारा अशुद्ध नहीं करेंगे; न तो वे ऐसा करेंगे और न ही उनके राजा.