यिर्मयाह 13:25 - सरल हिन्दी बाइबल25 यही तुम्हारे लिए ठहराया अंश है, जो माप कर मेरे द्वारा दिया गया है,” यह याहवेह की वाणी है, “क्योंकि तुम मुझे भूल चुके हो और झूठे देवताओं पर भरोसा करते हो. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल25 ये वे सब चीज़ें हैं जो तुम्हारे साथ होंगी, यह मेरी योजना का तुम्हारा हिस्सा है।” यह सन्देश यहोवा का है। “यह क्यों होगा क्योंकि तुम मुझे भूल गए, तुमने असत्य देवताओं पर विश्वास किया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible25 यहोवा की यह वाणी है, तेरा हिस्सा और मुझ से ठहराया हुआ तेरा भाग यही है, क्योंकि तू ने मुझे भूल कर झूठ पर भरोसा रखा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)25 प्रभु कहता है, ‘जो मैंने तेरे लिए निश्चित् किया है, वह यही है, यही तेरी नियति है; क्योंकि तू मुझे भूल गई, तूने झूठ पर भरोसा किया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)25 यहोवा की यह वाणी है, तेरा हिस्सा और मुझ से ठहराया हुआ तेरा भाग यही है, क्योंकि तू ने मुझे भूलकर झूठ पर भरोसा रखा है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201925 यहोवा की यह वाणी है, तेरा हिस्सा और मुझसे ठहराया हुआ तेरा भाग यही है, क्योंकि तूने मुझे भूलकर झूठ पर भरोसा रखा है। (यिर्म. 2:13) अध्याय देखें |