याकूब 1:9 - सरल हिन्दी बाइबल9 दीन व्यक्ति अपने ऊंचे पद में गर्व करे अध्याय देखेंपवित्र बाइबल9 साधारण परिस्थितियों वाले भाई को गर्व करना चाहिए कि परमेश्वर ने उसे आत्मा का धन दिया है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible9 दीन भाई अपने ऊंचे पद पर घमण्ड करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)9 जो भाई अथवा बहिन दरिद्र है, वह परमेश्वर द्वारा प्रदत्त अपनी श्रेष्ठता पर गौरव करे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)9 दीन भाई अपने ऊँचे पद पर घमण्ड करे, अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल9 दीन भाई अपने ऊँचे पद पर गर्व करे, अध्याय देखें |
सावधान रहना कि तुम्हारे हृदय में इस अवसर पर यह घृणित, हीन और स्वार्थ-भरा विचार न आ जाए: “सातवां साल! ऋण मुक्त करने का साल निकट है!” और तुम्हारी अभिवृत्ति उस गरीब इस्राएली भाई के प्रति द्वेष भरी हो जाए, परिणामस्वरूप तुम उसे कुछ भी न दो. उस स्थिति में वह तुम्हारे विरुद्ध याहवेह की दोहाई देगा और तुम खुद पर पाप ले आओ.