यहोशू 8:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 जब घात में बैठे सैनिक अपनी-अपनी जगह से बाहर आ गए और यहोशू ने वह बर्छी आगे बढ़ाई, तब ये सैनिक दौड़कर नगर में जा घुसे, और उस पर हमला किया और उन्होंने नगर में आग लगा दी. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 इस्राएल के छिपे सैनिकों ने इसे देखा। वे शीघ्रता से अपने छिपने के स्थानों से निकले और नगर की ओर तेजी से चल पड़े। वे नगर में घुस गए और उस पर अधिकार कर लिया। तब सैनिकों ने नगर को जलाने के लये आग लगानी आरम्भ की। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 उसके हाथ बढ़ाते ही जो लोग घात में बैठे थे वे झटपट अपने स्थान से उठे, और दौड़कर नगर में प्रवेश किया और उसको ले लिया; और झटपट उस में आग लगा दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 जैसे ही यहोशुअ ने अपना हाथ ऊपर उठाया, छिपकर बैठे हुए सैनिक तुरन्त अपने स्थान से उठे, और नगर की ओर दौड़ पड़े। उन्होंने नगर में प्रवेश किया और उसको अपने अधिकार में कर लिया। उन्होंने अविलम्ब नगर में आग लगा दी। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 उसके हाथ बढ़ाते ही जो लोग घात में बैठे थे वे झटपट अपने स्थान से उठे, और दौड़कर नगर में प्रवेश किया और उसको ले लिया; और झटपट उसमें आग लगा दी। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 उसके हाथ बढ़ाते ही जो लोग घात में बैठे थे वे झटपट अपने स्थान से उठे, और दौड़कर नगर में प्रवेश किया और उसको ले लिया; और झटपट उसमें आग लगा दी। अध्याय देखें |