यहोशू 19:41 - सरल हिन्दी बाइबल41 उनकी मीरास की सीमा थी: ज़ोराह तथा एशताओल, ईर-शेमेश, अध्याय देखेंपवित्र बाइबल41 उनको जो प्रदेश दिया गया वह यह है: सोरा, एशताओल, ईरशेमेश, अध्याय देखेंHindi Holy Bible41 और उनके भाग के सिवाने में सोरा, एशताओल, ईरशमेश, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)41 उनके भूमि-भाग की सीमा-रेखा के अन्तर्गत ये नगर थे : सोर्आह, एश्ताओल, ईरशामश, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)41 और उनके भाग की सीमा में सोरा, एशताओल, ईरशेमेश, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201941 और उनके भाग की सीमा में सोरा, एश्ताओल, ईरशेमेश, अध्याय देखें |
अतः दान वंशजों ने अपने पूरे गोत्र की तरफ़ से पांच आदमी भेजे. ये व्यक्ति ज़ोराह तथा एशताओल नामक नगरों से थे. इन्हें वहां गुप्त रूप से जाकर भेद लेना था. उन्हें आदेश दिया गया था, “जाओ, उस देश की छानबीन करो और उसका भेद लो!” वे लोग खोजते हुए एफ्राईम के पहाड़ी इलाके में मीकाह के घर तक आ पहुंचे, और वे वहीं ठहर गए.