Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:24 - सरल हिन्दी बाइबल

24 पांचवां पासा आशेर गोत्र के नाम उनके परिवारों के अनुसार पड़ा.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

24 आशेर के परिवार समूह को पाँचवें भाग का प्रदेश दिया गया। इस परिवार समूह के प्रत्येक परिवार को कुछ भूमि मिली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

24 पांचवीं चिट्ठी आशेरियों के गोत्र के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

24 पांचवें क्रम में आशेर कुल के लोगों के लिए उनके परिवारों की संख्‍या के अनुसार चिट्ठी डाली गई।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

24 पाँचवी चिट्ठी आशेरियों के गोत्र के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

24 पाँचवीं चिट्ठी आशेरियों के गोत्र के कुलों के अनुसार उनके नाम पर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:24
8 क्रॉस रेफरेंस  

लियाह की दासी ज़िलपाह के पुत्र: गाद तथा आशेर. पद्दन-अराम में ही याकोब के ये पुत्र पैदा हुए थे.


हुशाई का पुत्र बाअना आशेर और आलोथ में चुना गया था.


आशेर का एक भाग होगा; इसकी सीमा पूर्व से पश्चिम तक दान के क्षेत्र से लगी होगी.


ये नगर इनके गांवों के सहित इस्साखार गोत्र को उनके परिवारों के अनुसार दी गयी मीरास थी.


उनकी सीमा थी, हेलकथ, हली, बेटेन, अकशाफ,


आशेर ने न तो अक्को के, न सीदोन के, न अहलाब के, न अकज़ीब के, न हेलबा के, न अफेक के, न रेहोब के निवासियों को निकाला.


गिलआद यरदन के पार ही ठहरा रहा, क्या कारण था कि दान जहाजों में ही ठहरा रहा? आशेर सागर के किनारे पर बैठा देखा गया, और वह समुद्र के किनारे ही ठहरा रहा.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों