Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहोशू 19:11 - सरल हिन्दी बाइबल

11 इसके बाद सीमा पश्चिम में मरालाह की दिशा में बढ़ गई, तब इसने दब्बेशेथ का स्पर्श किया और फिर सीमा योकनआम की निकटवर्ती सरिता तक पहुंची.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

11 फिर वह पश्चिम में मरला से होती हुई गई और दब्बेशेत के क्षेत्र के निकट तक पहुँचती थी। तब यह सीमा संकरी घाटी से होते हुए योकनाम के क्षेत्र तक जाती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

11 और उनका सिवाना पश्चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुंचा; और योकनाम के साम्हने के नाले तक पहुंच गया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

11 वह वहां से पश्‍चिमी दिशा में मरअलाह को जाती थी। वह आगे बढ़कर दब्‍बशत को स्‍पर्श करती, और उस नदी को स्‍पर्श करती, जो याक्‍नअम की पूर्व दिशा में बहती थी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

11 और उनकी सीमा पश्‍चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुँची, और योकनाम के सामने के नाले तक पहुँच गई;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

11 और उनकी सीमा पश्चिम की ओर मरला को चढ़कर दब्बेशेत को पहुँची; और योकनाम के सामने के नाले तक पहुँच गई;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहोशू 19:11
5 क्रॉस रेफरेंस  

अहीलूद का पुत्र बाअना, तानख और मगिद्दो में और येज़्रील घाटी के ज़ारेथान के पास संपूर्ण बेथ-शान, बेथ-शान तक और आबेल-मेहोलाह से लेकर योकमेअम;


योकमेअम, बेथ-होरोन,


केदेश का राजा एक कर्मेल के योकनआम का राजा एक


पासा फेंकने पर तीसरा अंश ज़ेबुलून वंशजों के लिए उनके परिवारों के अनुसार निकला. उनकी मीरास की सीमा सारीद तक जा पहुंची.


तब सीमा सारीद से मुड़कर पूर्व में सूर्योदय की दिशा में आगे बढ़ते हुए किसलोथ-ताबोर को स्पर्श किया. यह आगे बढ़ी और दाबरथ तथा याफिया पहुंची.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों