यहोशू 11:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 गिबयोन निवासी हिव्वियों के अलावा कोई भी ऐसा नगर न था जिसने इस्राएल वंश के साथ संधि की हो. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 उस पूरे देश में केवल एक नगर ने शान्ति—सन्धि की। वह हिव्वी लोगों का नगर गिबोन था। सभी अन्य नगर युद्ध में पराजित हुए। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 गिबोन के निवासी हिव्वियों को छोड़ और किसी नगर के लोगों ने इस्राएलियों से मेल न किया; और सब नगरों को उन्होंने लड़ लड़कर जीत लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 गिब्ओन नगर में रहने वाले हिव्वी जाति के लोगों के अतिरिक्त किसी भी नगर-राज्य ने इस्राएलियों से सुरक्षा का अभयदान नहीं मांगा था। अत: युद्ध में उन्हें पराजित होना पड़ा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 गिबोन के निवासी हिब्बियों को छोड़ और किसी नगर के लोगों ने इस्राएलियों से मेल न किया; और सब नगरों को उन्होंने लड़ लड़कर जीत लिया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 गिबोन के निवासी हिब्बियों को छोड़ और किसी नगर के लोगों ने इस्राएलियों से मेल न किया; और सब नगरों को उन्होंने लड़ लड़कर जीत लिया। अध्याय देखें |