Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 42:16 - सरल हिन्दी बाइबल

16 उसने नापनेवाली लाठी से पूर्वी भाग को नापा; जो लगभग दो सौ पैंसठ मीटर था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

16 उस व्यक्ति ने मापदण्ड से, पूर्व के सिरे को नापा। यह पाँच सौ हाथ लम्बा था।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

16 उसने पूवीं अलंग को माप ने के बांस से माप कर पांच सौ बांस का पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

16 उसने नापनेवाले बांस से पूर्वी सीमा को नापा। उस बांस के अनुसार उसकी लम्‍बाई अढ़ाई सौ मीटर निकली।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

16 उसने पूर्वी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

16 उसने पूर्वी ओर को मापने के बाँस से मापकर पाँच सौ बाँस का पाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 42:16
5 क्रॉस रेफरेंस  

वह मुझे वहां ले गए, और मैंने एक मनुष्य को देखा, जिसका स्वरूप कांसे के समान था; वह अपने हाथ में सन की रस्सी और नापने का एक डंडा लिए द्वार पर खड़ा था.


उसने उत्तरी भाग को नापा; वह भी नापनेवाली लाठी में लगभग दो सौ पैंसठ मीटर था.


“ ‘जब तुम उत्तराधिकार के रूप में भूमि का विभाजन करो, तब तुम भूमि का एक भाग याहवेह को समर्पित करना, जो लगभग तेरह किलोमीटर लंबा और ग्यारह किलोमीटर चौड़ा हो; यह पूरा क्षेत्र पवित्र होगा.


तब मैं अपने सामने एक व्यक्ति को अपने हाथ में नापनेवाली रस्सी लिये हुए देखा.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों