यहेजकेल 27:19 - सरल हिन्दी बाइबल19 जाहर का ऊन और उजाल में बने दाखमधु की लकड़ी के पीपे देने का प्रस्ताव दिया. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल19 जो चीजें तुम बेचते थे उनसे दमिश्क उजला से दाखमधु मंगाने का व्यापार करता था। वे उन चीजों के भुगतान में तैयार लोहा, कस्सिय और गन्ना देते थे। अध्याय देखेंHindi Holy Bible19 बदान और यावान ने तेरे माल के बदले में सूत दिया; और उनके कारण फौलाद, तज और अगर में भी तेरा व्यापार हुआ। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)19 और ऊजल नगर की विख्यात शराब देते थे। वे तेरे माल के बदले में इस्पात, तेजपात और अगर देते थे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)19 वदान और यावान ने तेरे माल के बदले में सूत दिया; और उनके कारण फौलाद, तज और अगर में भी तेरा व्यापारी हुआ। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201919 दान और यावान ने तेरे माल के बदले में सूत दिया; और उनके कारण फौलाद, तज और अगर में भी तेरा व्यापार हुआ। अध्याय देखें |