यहेजकेल 23:17 - सरल हिन्दी बाइबल17 तब बाबेली प्यार में हमबिस्तर होने के लिये उसके पास आये, और अपने काम-वासना में उसे अशुद्ध किया. उनके द्वारा अशुद्ध होने के बाद, वह घृणा में उनसे अलग हो गई. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल17 इसलिये वे बाबुल के लोग उसकी प्रेम—शैया पर उसके साथ शारीरिक सम्बंध करने आये। उन्होंने उसका उपयोग किया और उसे इतना गन्दा कर दिया कि वह उनसे घृणा करने लगी! अध्याय देखेंHindi Holy Bible17 सो बाबुली लोग उसके पास पलंग पर आए, और उसके साथ व्यभिचार कर के उसे अशुद्ध किया; और जब वह उन से अशुद्ध हो गई, तब उसका मन उन से फिर गया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)17 बेबीलोन के लोग उसकी प्रेम-शैया पर आए, और उसके साथ सम्भोग कर उसको अशुद्ध किया। जब वह उनसे भ्रष्ट हो गई तब उसका मन उनसे ऊब गया, और उसने उनसे मुंह फेर लिया। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)17 इसलिये बेबीलोन के लोग उसके पास पलंग पर आए, और उसके साथ व्यभिचार करके उसे अशुद्ध किया; और जब वह उनसे अशुद्ध हो गई, तब उसका मन उनसे फिर गया। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201917 इसलिए बाबेली उसके पास पलंग पर आए, और उसके साथ व्यभिचार करके उसे अशुद्ध किया; और जब वह उनसे अशुद्ध हो गई, तब उसका मन उनसे फिर गया। अध्याय देखें |