यहेजकेल 16:60 - सरल हिन्दी बाइबल60 तौभी, मैं उस वाचा को याद रखूंगा, जिसे मैंने तुम्हारे साथ तुम्हारे जवानी के दिनों में बांधी थी, और मैं तुम्हारे साथ सदाकाल तक बने रहनेवाली एक वाचा बांधूंगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल60 किन्तु मुझे वह वाचा याद है जो उस समय की गई थी जब तुम बच्ची थीं। मैंने तुम्हारे साथ वाचा की थी जो सदैव चलती रहने वाली थी। अध्याय देखेंHindi Holy Bible60 तौभी मैं तेरे बचपन के दिनों की अपनी वाचा स्मरण करूंगा, और तेरे साथ सदा की वाचा बान्धूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)60 ‘किन्तु, नहीं! मैंने तेरे बचपन के दिनों में तेरे साथ विधान स्थापित किया था। मुझे उसका स्मरण है। अत: मैं तेरे साथ शाश्वत विधान स्थापित करूंगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)60 तौभी मैं तेरे बचपन के दिनों की अपनी वाचा स्मरण करूँगा, और तेरे साथ सदा की वाचा बाँधूँगा। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201960 तो भी मैं तेरे बचपन के दिनों की अपनी वाचा स्मरण करूँगा, और तेरे साथ सदा की वाचा बाँधूँगा। अध्याय देखें |