यहेजकेल 13:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 जब दीवार गिर जाएगी, तो क्या लोग तुमसे यह नहीं पूछेंगे, “तुम जो चूना पोते थे, वह कहां गया?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 दीवार नीचे गिर जाएगी। लोग नबियों से पूछेंगे, ‘उस लेप का क्या हुआ, जिसे तुमने दीवार पर चढ़ाया था?’” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 सो जब भीत गिर जाएगी, तब क्या लोग तुम से यह न कहेंगे कि जो लेसाई तुम ने की वह कहां रही? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 जब दीवार गिर जाएगी तब क्या लोग तुमसे यह न कहेंगे, “तुमने दीवार पर जो लिपाई-पुताई की थी, वह कहां गई?” अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 इसलिये जब दीवार गिर जाएगी, तब क्या लोग तुम से यह न कहेंगे, ‘जो लेसाई तुम ने की वह कहाँ गई?’ अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 इसलिए जब दीवार गिर जाएगी, तब क्या लोग तुम से यह न कहेंगे कि जो पुताई तुम ने की वह कहाँ रही? अध्याय देखें |