Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




यहेजकेल 1:6 - सरल हिन्दी बाइबल

6 पर इनमें से हर एक के चार-चार मुंह और चार-चार पंख थे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

6 किन्तु हर एक प्राणी के चार मुख और चार पंख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

6 परन्तु उन में से हर एक के चार चार मुख और चार चार पंख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

6 किन्‍तु प्रत्‍येक प्राणी के चार मुंह और चार पंख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

6 परन्तु उन में से हर एक के चार चार मुख और चार चार पंख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

6 परन्तु उनमें से हर एक के चार-चार मुख और चार-चार पंख थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यहेजकेल 1:6
10 क्रॉस रेफरेंस  

करूबों के पंख ऊपर से ऐसे खुले हों जिससे करुणासन उनसे ढका रह सके और वे एक दूसरे के आमने-सामने तथा उनके मुंह करुणासन की ओर झुके हुए हों.


और उनके ऊपर स्वर्गदूत दिखाई दिए जिनके छः-छः पंख थे: सबने दो पंखों से अपना मुंह ढंक रखा था, दो से अपने पैर और दो से उड़ रहे थे.


जब मैं जीवित प्राणियों को देख रहा था, तब मैंने देखा कि उन चार मुहों वाले हर एक जीवित प्राणियों के बाजू में एक-एक पहिया था.


गुम्बज के नीचे उनके पंख एक दूसरे की ओर फैले हुए थे, और हर एक प्राणी के दो पंख से उनके अपने शरीर ढके हुए थे.


उन चारों पहियों की आकृति एक जैसी थी; और ऐसा लगता था, मानो वे एक दूसरे में समाये हुए हों.


हर एक करूब के चार-चार मुख थे: एक मुख करूब जैसा, दूसरा मनुष्य जैसा, तीसरा सिंह जैसा और चौथा मुख गरुड़ जैसा था.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों