यशायाह 57:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 वे शांति पहचानते हैं, वे अपने बिछौने पर आराम पाते हैं; जो सीधी चाल चलते हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 किन्तु शान्ति आयेगी और लोग आराम से अपने बिस्तरों में सोयेंगे और लोग उसी तरह जीयेंगे जैसे परमेश्वर उनसे चाहता है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 वह शान्ति को पहुंचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है॥ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 भक्त मनुष्य को शान्ति प्राप्त होती है; जो सन्मार्ग पर चलते हैं, वे कबर में भी शान्ति से सोते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 वह शान्ति को पहुँचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 वह शान्ति को पहुँचता है; जो सीधी चाल चलता है वह अपनी खाट पर विश्राम करता है। अध्याय देखें |
मारे गये लोगों के बीच उसके लिये एक बिछौना बनाया गया है, और उसके सब उपद्रवी लोग उसकी कब्र के चारों तरफ हैं. ये सबके सब खतना-रहित लोग हैं और तलवार से मारे गये हैं. क्योंकि जीवितों के देश में उनका आतंक फैला था, इसलिये वे उनके साथ ही लज्जित हैं, जो नीचे कब्र में जाते हैं; उन्हें मारे गये लोगों के बीच रखा गया है.