यशायाह 49:12 - सरल हिन्दी बाइबल12 देखो, ये लोग दूर देशों से कुछ उत्तर से, कुछ पश्चिम से तथा कुछ सीनीम देश से आएंगे.” अध्याय देखेंपवित्र बाइबल12 देखो, दूर दूर देशों से लोग यहाँ आ रहे हैं। उत्तर से लोग आ रहे हैं और लोग पश्चिम से आ रहे हैं। लोग मिस्र में स्थित असवान से आ रहे हैं।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible12 देखो, ये दूर से आएंगे, और, ये उत्तर और पच्छिम से और सीनियों के देश से आएंगे। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)12 देखो, वे दूर-दूर से आ रहे हैं : कोई उत्तर से, कोई पश्चिम से, और कोई सीनीम देश से आ रहे हैं।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)12 देखो, ये दूर से आएँगे, और ये उत्तर और पश्चिम से और सीनियों के देश से आएँगे।” अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201912 देखो, ये दूर से आएँगे, और, ये उत्तर और पश्चिम से और सीनियों के देश से आएँगे।” अध्याय देखें |
“ ‘याकोब, मेरे सेवक, भयभीत न होओ; और इस्राएल, हताश न हो जाओ,’ यह याहवेह का आदेश है. ‘क्योंकि तुम यह देखोगे कि तुम चाहे कितनी भी दूर क्यों न रहो, मैं तुम्हारे वंशजों का उद्धार उनके बंधुआई के देश में से करूंगा. तब याकोब लौट आएगा, वह सुरक्षित रहेगा तथा सुख-शांति की स्थिति में निवास करेगा, कोई भी उसे भयभीत न करेगा.