यशायाह 43:16 - सरल हिन्दी बाइबल16 याहवेह ने कहा है— जिन्होंने समुद्र में से मार्ग तैयार किया, और गहरे जल में से पथ निकालता है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल16 यहोवा सागर में राहें बनायेगा। यहाँ तक कि पछाड़ें खाते हुए पानी के बीच भी वह अपने लोगों के लिए राह बनायेगा। यहोवा कहता है, अध्याय देखेंHindi Holy Bible16 यहोवा जो समुद्र में मार्ग और प्रचण्ड धारा में पथ बनाता है, अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)16 प्रभु ही बोल रहा है, जो समुद्र में मार्ग बनाता है, उत्ताल तरंगों में पथ निर्मित करता है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)16 यहोवा जो समुद्र में मार्ग और प्रचण्ड धारा में पथ बनाता है, अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201916 यहोवा जो समुद्र में मार्ग और प्रचण्ड धारा में पथ बनाता है, अध्याय देखें |
मेरे यहां पहुंचने पर, यहां कोई पुरुष क्यों न था? मेरे पुकारने पर, जवाब देने के लिये यहां कोई क्यों न था? क्या मेरा हाथ ऐसा कमजोर हो गया कि छुड़ा नहीं सकता? या मुझमें उद्धार करने की शक्ति नहीं? देखो, मैं अपनी डांट से ही सागर को सूखा देता हूं, और नदियों को मरुस्थल में बदल देता हूं; जल न होने के कारण वहां की मछलियां मर जाती हैं और बदबू आने लगती है.