Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




यशायाह 3:21 - सरल हिन्दी बाइबल

21 अंगूठी, नथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

21 मुहरदार अंगूठियाँ, नाक की बालियाँ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

21 अंगूठियों, नत्थों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

21 अंगूठी, नथ,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

21 अँगूठियों, नथों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

इंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 2019

21 अँगूठियों, नथों,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




यशायाह 3:21
11 क्रॉस रेफरेंस  

“तब मैंने उससे पूछा, ‘तुम किसकी बेटी हो?’ “उसने कहा, ‘मैं बेथुएल की बेटी हूं, जो नाहोर तथा मिलकाह के पुत्र है.’ “तब मैंने उसके नाक में नथ तथा उसके हाथों में कंगन पहना दिए,


तुम्हारी सभा में यदि कोई व्यक्ति सोने के छल्ले तथा ऊंचे स्तर के कपड़े पहने हुए प्रवेश करे और वहीं एक निर्धन व्यक्ति भी मैले कपड़ों में आए,


“किंतु पिता ने अपने सेवकों को आज्ञा दी, ‘बिना देर किए सबसे अच्छे वस्त्र लाकर इसे पहनाओ और इसकी उंगली में अंगूठी और पांवों में जूतियां भी पहनाओ;


और मैंने तुम्हारी नाक में नथनी, कानों में बालियां और तुम्हारे सिर पर एक सुंदर मुकुट पहनाया.


उसके हाथ मरकत मणि जड़े हुए कुन्दन के हैं; उसका पेट तो उत्तम हाथी-दांत का है, जिसमें नीलम जड़े हुए हैं.


यह राजा अहषवेरोष के अखिल साम्राज्य के समस्त राज्यों में एक ही दिन-बारहवें महीना अदार की तेरहवीं तिथि पर किया जाए.


यह कहते हुए फ़रोह ने अपनी राजमुद्रा वाली अंगूठी उतारकर योसेफ़ को पहना दी, और मलमल के वस्त्र तथा गले में सोने की माला भी पहना दी.


तब वे सभी स्त्री-पुरुष, अपनी इच्छा से अपने-अपने गहने, नथुनी, अंगूठी, कंगन और सोने के गहने लाए और हर एक पुरुष ने याहवेह को सोना भेंट किया.


मख़मल के वस्त्र, कुरती, बुन्दियों, ओढ़नी;


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों