यशायाह 23:2 - सरल हिन्दी बाइबल2 हे द्वीप के निवासियो, सीदोन के व्यापारियो चुप हो जाओ, तुम्हें संदेश देने वालों ने समुद्र पार किया है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल2 हे समुद्र के निकट रहने वाले लोगों, रुको और शोक मनाओ! हे, सीदोन के सौदागरों शोक मनाओ। सिदोन तेरे सन्देशवाहक समुद्र पार जाया करते थे। उन लोगों ने तुझे धन दौलत से भर दिया। अध्याय देखेंHindi Holy Bible2 हे समुद्र के तीर के रहने वालों, जिन को समुद्र के पार जाने वाले सीदोनी व्यापारियों ने धन से भर दिया है, चुप रहो! अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)2 समुद्र तट के निवासी, सीदोन के व्यापारी विलाप कर रहे हैं। इनके प्रतिनिधि व्यापार के उद्देश्य से सागर को पार करते थे; अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)2 हे समुद्र तीर के रहनेवालो, जिनको समुद्र के पार जानेवाले सीदोनी व्यापारियों ने धन से भर दिया है, चुप रहो! अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 20192 हे समुद्र के निकट रहनेवालों, जिनको समुद्र के पार जानेवाले सीदोनी व्यापारियों ने धन से भर दिया है, चुप रहो! अध्याय देखें |