यशायाह 14:26 - सरल हिन्दी बाइबल26 यह वह योजना है जो सारी पृथ्वी के लिये ठहराई गई है; और यह वह हाथ है जो सब देशों के विरुद्ध उठा है. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल26 मैं अपने लोगों के लिये ऐसी ही योजना बना रहा हूँ। सभी जातियों को दण्ड देने के लिए, मैं अपनी शक्ति का प्रयोग करुँगा।” अध्याय देखेंHindi Holy Bible26 यही युक्ति सारी पृथ्वी के लिये ठहराई गई है; और यह वही हाथ है जो सब जातियों पर बढ़ा हुआ है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)26 सम्स्त पृथ्वी के सम्बन्ध में प्रभु ने यही निश्चय किया है; समस्त राष्ट्रों के उद्धार के लिए प्रभु ने अपना हाथ बढ़ाया है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)26 यही युक्ति सारी पृथ्वी के लिये ठहराई गई है; और यह वही हाथ है जो सब जातियों पर बढ़ा हुआ है। अध्याय देखेंइंडियन रिवाइज्ड वर्जन (IRV) हिंदी - 201926 यही युक्ति सारी पृथ्वी के लिये ठहराई गई है; और यह वही हाथ है जो सब जातियों पर बढ़ा हुआ है। अध्याय देखें |