Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 2:28 - सरल हिन्दी बाइबल

28 इसलिये, मनुष्य का पुत्र शब्बाथ का भी स्वामी है.”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

28 इसलिये मनुष्य का पुत्र सब्त का भी प्रभु है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

28 इसलिये मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी स्वामी है॥

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

28 इसलिए मानव-पुत्र विश्राम-दिवस का भी स्‍वामी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

28 इसलिये मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी स्वामी है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

28 इसलिए मनुष्य का पुत्र सब्त के दिन का भी प्रभु है।”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 2:28
13 क्रॉस रेफरेंस  

क्योंकि मनुष्य का पुत्र शब्बाथ का स्वामी है.”


तब उन्होंने आगे कहा, “शब्बाथ की स्थापना मनुष्य के लिए की गई है न कि मनुष्य की शब्बाथ के लिए.


मसीह येशु एक यहूदी सभागृह में थे, जहां एक व्यक्ति था, जिसका हाथ लक़वा मारा हुआ था.


तब अन्यों को संबोधित करते हुए मसीह येशु ने पूछा, “शब्बाथ पर क्या करना व्यवस्था के अनुसार है—भला या बुरा? जीवन की रक्षा या विनाश?” वे सब मौन बने रहे.


प्रभु येशु ने उनसे कहा, “मनुष्य का पुत्र शब्बाथ का प्रभु है.”


मसीह येशु ने स्पष्ट किया, “मेरे पिता अब तक कार्य कर रहे हैं इसलिये मैं भी काम कर रहा हूं.”


जिस दिन मसीह येशु ने उसे आंख की रोशनी देने की प्रक्रिया में मिट्टी का लेप बनाया था, वह शब्बाथ था.


इस पर कुछ फ़रीसी कहने लगे, “वह व्यक्ति परमेश्वर की ओर से नहीं है, क्योंकि वह शब्बाथ के विधान का पालन नहीं करता.” परंतु अन्य कहने लगे, “कोई पापी व्यक्ति ऐसे अद्भुत चिह्न कैसे दिखा सकता है?” इस विषय को लेकर उनमें मतभेद हो गया.


उन्होंने सब कुछ उनके अधीन कर दिया तथा कलीसिया के लिए सभी वस्तुओं का शिरोमणि ठहरा दिया


प्रभु के दिन आत्मा में ध्यानमग्न की अवस्था में मुझे अपने पीछे तुरही के ऊंचे शब्द के समान यह कहता सुनाई दिया,


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों