Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 15:25 - सरल हिन्दी बाइबल

25 यह दिन का तीसरा घंटा था जब उन्होंने मसीह येशु को क्रूस पर चढ़ाया था.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

25 दिन के नौ बजे थे, जब उन्होंने उसे क्रूस पर चढ़ाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

25 और पहर दिन चढ़ा था, जब उन्होंने उस को क्रूस पर चढ़ाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

25 जब उन्‍होंने येशु को क्रूस पर चढ़ाया, उस समय सबेरे के नौ बजे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

25 और एक पहर दिन चढ़ आया था, जब उन्होंने उसको क्रूस पर चढ़ाया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

25 जब उन्होंने यीशु को क्रूस पर चढ़ाया तब सुबह के नौ बजे थे।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 15:25
6 क्रॉस रेफरेंस  

मध्याह्न से लेकर तीन बजे तक उस सारे प्रदेश पर अंधकार छाया रहा.


मध्याह्न सारे क्षेत्र पर अंधकार छा गया, जो तीन बजे तक छाया रहा.


नवें घंटे मसीह येशु ने ऊंचे शब्द में पुकारते हुए कहा, “एलोई, एलोई, लमा सबख़थानी?” जिसका अर्थ है, “मेरे परमेश्वर, मेरे परमेश्वर, आपने मुझे क्यों छोड़ दिया है?”


यह दिन का मध्याह्न था. सारे क्षेत्र पर अंधकार छा गया और यह तीन बजे तक छाया रहा.


यह फ़सह की तैयारी के दिन का छठा घंटा था. पिलातॉस ने यहूदी अगुओं से कहा. “यह लो, तुम्हारा राजा.”


जैसा आप समझ रहे हैं, ये व्यक्ति नशे में नहीं हैं क्योंकि यह दिन का तीसरा ही घंटा है!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों