Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मरकुस 14:57 - सरल हिन्दी बाइबल

57 तब कुछ ने मसीह येशु के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी:

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

57 फिर कुछ लोग खड़े हुए और उसके विरोध में झूठी गवाही देते हुए कहने लगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

57 तब कितनों ने उठकर उस पर यह झूठी गवाही दी।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

57 तब कुछ लोग उठे और उन्‍होंने येशु के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

57 तब कुछ लोगों ने उठकर उस के विरुद्ध यह झूठी गवाही दी,

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

57 तब कुछ लोग खड़े होकर उसके विरुद्ध यह झूठी गवाही देने लगे,

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मरकुस 14:57
9 क्रॉस रेफरेंस  

“यहूदिया के राजा हिज़किय्याह के राज्य-काल में मोरेशेथवासी मीकाह ने भविष्यवाणी की थी और उसकी भविष्यवाणी सारे यहूदियावासियों से संबंधित इस प्रकार थी, ‘सेनाओं के याहवेह ने यह कहा है: “ ‘ज़ियोन पर खेत के सदृश हल चला दिया जाएगा, येरूशलेम खंडहर हो जाएगा, तथा भवन की पहाड़ी, वन में पूजा-स्थल का स्वरूप ले लेगी.’


“अरे ओ मंदिर को नाश कर, तीन दिन में उसको दुबारा बनानेवाले! बचा ले अपने आपको—यदि तू परमेश्वर का पुत्र है तो उतर आ क्रूस से!”


निःसंदेह उनके विरुद्ध अनेक झूठे गवाह उठ खड़े हुए थे, किंतु उनकी गवाही मेल न खायी.


“हमने इसे कहते सुना है: ‘मैं मनुष्य के द्वारा बनाए गए इस मंदिर को ढाह दूंगा और तीन दिन में एक दूसरा बना दूंगा, जो हाथ से बना न होगा.’ ”


आते जाते यात्री उपहास-मुद्रा में सिर हिला-हिला कर मज़ाक उड़ा रहे थे, “अरे ओ मंदिर को नाश कर, तीन दिन में उसको दुबारा बनानेवाले!


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों