मरकुस 1:32 - सरल हिन्दी बाइबल32 संध्या समय सूर्यास्त के बाद लोग अस्वस्थ तथा जिनमें दुष्टात्माऐं थी उन लोगों को येशु के पास लाने लगे. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल32 सूरज डूबने के बाद जब शाम हुई तो वहाँ के लोग सभी रोगियों और दुष्टात्माओं से पीड़ित लोगों को उसके पास लाये। अध्याय देखेंHindi Holy Bible32 सन्ध्या के समय जब सूर्य डूब गया तो लोग सब बीमारों को और उन्हें जिन में दुष्टात्माएं थीं उसके पास लाए। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)32 सन्ध्या समय, सूरज डूबने के बाद लोग सब रोगियों और भूतग्रस्तों को येशु के पास ले आये। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)32 संध्या के समय जब सूर्य डूब गया तो लोग सब बीमारों को और उन्हें, जिनमें दुष्टात्माएँ थीं, उसके पास लाए। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल32 संध्या के समय जब सूर्यास्त हो गया तो लोग सब बीमारों और दुष्टात्माग्रस्त लोगों को उसके पास लाने लगे अध्याय देखें |