Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 4:20 - सरल हिन्दी बाइबल

20 वे उसी क्षण अपने जाल छोड़कर येशु का अनुसरण करने लगे.

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

20 उन्होंने तुरंत अपने जाल छोड़ दिये और उसके पीछे हो लिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

20 वे तुरन्त जालों को छोड़कर उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

20 वे तुरन्‍त अपने जाल छोड़ कर उनके पीछे हो लिये।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

20 वे तुरन्त जालों को छोड़कर उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

20 तब वे तुरंत जालों को छोड़कर उसके पीछे हो लिए।

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 4:20
10 क्रॉस रेफरेंस  

एलीशा एलियाह के पास से खेत में लौट आए, एक जोड़ी बैल लिए और उन्हें बलि के रूप में भेंट किया. उसके बाद जोते गए जूए को लेकर उससे उनके मांस को उबाला और उस मांस को लोगों में बांट दिया और उन्होंने भोजन किया. इसके बाद एलीशा एलियाह का अनुसरण करने चला गया और एलियाह के सेवक बन गया.


अब मैं विलंब न करूंगा और शीघ्रता से आपके आदेशों को मानना प्रारंभ कर दूंगा.


“वह, जिसे मेरे बजाय अपने माता-पिता से अधिक लगाव है, मेरे योग्य नहीं है, तथा जिसे मेरी बजाय अपने पुत्र-पुत्री से अधिक प्रेम है, वह मेरे योग्य नहीं.


इस पर पेतरॉस येशु से बोले, “देखिए, हम तो सब कुछ त्याग कर आपके पीछे हो लिए हैं. हमारा पुरस्कार क्या होगा?”


येशु ने उनसे कहा, “मेरा अनुसरण करो—मैं तुम्हें मनुष्यों के मछुआरे बनाऊंगा.”


जब वे वहां से आगे बढ़े तो येशु ने दो अन्य भाइयों को देखा—ज़ेबेदियॉस के पुत्र याकोब तथा उनके भाई योहन को. वे दोनों अपने पिता के साथ नाव में अपने जाल ठीक कर रहे थे. येशु ने उन्हें बुलाया.


इसलिये उन्होंने नावें तट पर लगाई और सब कुछ त्याग कर प्रभु येशु के पीछे चलने लगे.


कि वह मुझमें अपने पुत्र को प्रकट करें कि मैं गैर-यहूदियों में उनका प्रचार करूं, इसके विषय में मैंने तुरंत न तो किसी व्यक्ति से सलाह ली


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों