Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल

- विज्ञापनों -




मत्ती 25:3 - सरल हिन्दी बाइबल

3 मूर्ख युवतियों ने अपने साथ अपने दीप तो लिए किंतु तेल नहीं;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

3 पाँचों लापरवाह कन्याओं ने अपनी मशालें तो ले लीं पर उनके साथ तेल नहीं लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

3 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

3 मूर्ख कुँआरियाँ अपनी मशाल के साथ तेल नहीं लायीं।

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

3 मूर्खों ने अपनी मशालें तो लीं, परन्तु अपने साथ तेल नहीं लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

3 मूर्खों ने अपनी मशालों को तो लिया पर अपने साथ तेल नहीं लिया;

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 25:3
12 क्रॉस रेफरेंस  

उनमें परमेश्वर भक्ति का स्वरूप तो दिखाई देगा किंतु इसका सामर्थ्य नहीं. ऐसे लोगों से दूर रहना.


यह सब होने पर भी वे दिन-प्रतिदिन मेरे पास आते; तथा प्रसन्‍नतापूर्वक मेरी आज्ञाओं को मानते हैं. मानो वे धर्मी हैं, जिसने अपने परमेश्वर के नियम को नहीं टाला. वे मुझसे धर्म के बारे में पूछते और परमेश्वर के पास आने की इच्छा रखते हैं.


“सारदेइस नगर की कलीसिया के लिए चुने हुए दूत को लिखो: जो परमेश्वर की सात आत्माओं का, जो उनकी सेवा में है, हाकिम है तथा जो सात तारे लिए हुए है, उसका कहना यह है: मैं तुम्हारे कामों से परिचित हूं. तुम कहलाते तो हो जीवित, किंतु वास्तव में हो मरे हुए!


ध्यान रखो कि कोई भी परमेश्वर के अनुग्रह से वंचित न रह जाए. कड़वी जड़ फूटकर तुम पर कष्ट तथा अनेकों के अशुद्ध होने का कारण न बने.


और वह देखता है कि देश के विरुद्ध तलवार चली आ रही है और वह तुरही फूंककर लोगों को चेतावनी देता है,


“स्वर्ग-राज्य उस द्वारचार के समान है जिसमें दस कुंवारी युवतियां अपने-अपने दीप लेकर द्वारचार के लिए निकलीं.


उनमें से पांच तो मूर्ख थी तथा पांच समझदार.


परंतु समझदार युवतियों ने अपने दीपों के साथ तेल के बर्तन भी रख लिए.


उसे यह बोध रहता है कि उसका लाभांश ऊंचा रहे, रात्रि में भी उसकी समृद्धि का दीप बुझने नहीं पाता.


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों