मत्ती 24:33 - सरल हिन्दी बाइबल33 इसी प्रकार तुम जब भी इन सभी घटनाओं को होते देखो तो समझ लेना कि वह पास हैं—परंतु द्वार पर ही हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल33 वैसे ही जब तुम यह सब घटित होते हुए देखो तो समझ जाना कि वह समय निकट आ पहुँचा है, बल्कि ठीक द्वार तक। अध्याय देखेंHindi Holy Bible33 इसी रीति से जब तुम इन सब बातों को देखो, तो जान लो, कि वह निकट है, वरन द्वार ही पर है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)33 इसी तरह जब तुम ये सब घटनाएँ देखोगे, तब जान लेना कि वह निकट है, वरन् द्वार पर ही है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)33 इसी रीति से जब तुम इन सब बातों को देखो, तो जान लो कि वह निकट है, वरन् द्वार ही पर है। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल33 उसी प्रकार जब तुम भी इन सब बातों को देखो, तो जान लेना कि वह निकट है बल्कि द्वार पर ही है। अध्याय देखें |