मत्ती 16:3 - सरल हिन्दी बाइबल3 इसी प्रकार प्रातःकाल तुम कहते हो कि आज आंधी आएगी क्योंकि आकाश धूमिल है और आकाश में लालिमा है. तुम आकाश के स्वरूप को तो पहचान लेते हो किंतु वर्तमान समय के चिह्नों को नहीं! अध्याय देखेंपवित्र बाइबल3 और सूरज उगने पर तुम कहते हो, ‘आज अंधड़ आयेगा क्योंकि आसमान धुँधला और लाल है।’ तुम आकाश के लक्षणों को पढ़ना जानते हो, पर अपने समय के लक्षणों को नहीं पढ़ सकते। अध्याय देखेंHindi Holy Bible3 और भोर को कहते हो, कि आज आन्धी आएगी क्योंकि आकाश लाल और धुमला है; तुम आकाश का लक्षण देखकर भेद बता सकते हो पर समयों के चिन्हों का भेद नहीं बता सकते? अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)3 सबेरा होने पर कहते हो, ‘आज आँधी आएगी, क्योंकि आकाश लाल और बादलों से घिरा हुआ है।’ तुम लोग आकाश के लक्षण तो पहचान लेते हो, पर समय के लक्षण नहीं पहचान सकते। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)3 और भोर को कहते हो, ‘आज आँधी आएगी, क्योंकि आकाश लाल और धूमिल है।’ तुम आकाश के लक्षण देखकर उसका भेद बता सकते हो, पर समयों के चिह्नों का भेद क्यों नहीं बता सकते? अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल3 और भोर को कहते हो, ‘आज आँधी आएगी, क्योंकि आकाश धुँधला और लाल है।’ तुमआकाश के लक्षण पहचानना जानते हो, परंतु समयों के चिह्नों को पहचान नहीं सकते। अध्याय देखें |