मत्ती 13:40 - सरल हिन्दी बाइबल40 “इसलिये ठीक जिस प्रकार जंगली पौधे कटने के बाद आग में भस्म कर दिए जाते हैं, युग के अंत में ऐसा ही होगा. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल40 “ठीक वैसे ही जैसे खरपतवार को इकट्ठा करके आग में जला दिया गया, वैसे ही सृष्टि के अंत में होगा। अध्याय देखेंHindi Holy Bible40 सो जैसे जंगली दाने बटोरे जाते और जलाए जाते हैं वैसा ही जगत के अन्त में होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)40 जिस तरह लोग जंगली बीज के पौधे एकत्र कर आग में जला देते हैं, वैसा ही संसार के अन्त में होगा। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)40 अत: जैसे जंगली दाने बटोरे जाते और जलाए जाते हैं वैसा ही जगत के अन्त में होगा। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल40 इसलिए जैसे जंगली पौधों को बटोरकर आग में जलाया जाता है, वैसे ही जगत के अंत में होगा; अध्याय देखें |