Biblia Todo Logo
ऑनलाइन बाइबिल
- विज्ञापनों -




मत्ती 12:23 - सरल हिन्दी बाइबल

23 सभी भीड़ चकित रह गई. मौज़ूद लोग आपस में विचार कर रहे थे, “कहीं यही दावीद का वह वंशज तो नहीं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबल

23 इस पर सभी लोगों को बहुत अचरज हुआ और वे कहने लगे, “क्या यह व्यक्ति दाऊद का पुत्र हो सकता है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

Hindi Holy Bible

23 इस पर सब लोग चकित होकर कहने लगे, यह क्या दाऊद की सन्तान का है?

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)

23 सब लोग आश्‍चर्य में पड़ कर यह कहने लगे, “कहीं यही तो दाऊद के वंशज नहीं हैं?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

पवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)

23 इस पर सब लोग चकित होकर कहने लगे, “यह क्या दाऊद की सन्तान है!”

अध्याय देखें प्रतिलिपि

नवीन हिंदी बाइबल

23 इस पर सब लोग चकित होकर कहने लगे, “क्या यही दाऊद का पुत्र है?”

अध्याय देखें प्रतिलिपि




मत्ती 12:23
9 क्रॉस रेफरेंस  

वहां एक कनानवासी स्त्री आई और पुकार-पुकारकर कहने लगी, “प्रभु! मुझ पर दया कीजिए. दावीद की संतान! मेरी पुत्री में एक क्रूर दुष्टात्मा समाया हुआ है और वह बहुत पीड़ित है.”


येशु के आगे-आगे जाती हुई तथा पीछे-पीछे आती हुई भीड़ ये नारे लगा रही थी “दावीद के पुत्र की होशान्‍ना!” “धन्य है, वह जो प्रभु के नाम में आ रहे हैं.” “सबसे ऊंचे स्थान में होशान्‍ना!”


जब येशु ने यह शिक्षाएं दीं, भीड़ आश्चर्यचकित रह गई


जब येशु वहां से विदा हुए, दो अंधे व्यक्ति यह पुकारते हुए उनके पीछे चलने लगे, “दावीद-पुत्र, हम पर कृपा कीजिए!”


दुष्टात्मा के निकल जाने के बाद वह बातें करने लगा. यह देख भीड़ चकित रह गई और कहने लगी, “इससे पहले इस्राएल में ऐसा कभी नहीं देखा गया.”


“आओ, एक व्यक्ति को देखो, जिन्होंने मेरे जीवन की सारी बातें सुना दी हैं. कहीं यही तो मसीह नहीं?”


हमारे पर का पालन करें:

विज्ञापनों


विज्ञापनों