मत्ती 11:18 - सरल हिन्दी बाइबल18 योहन रोटी नहीं खाते, और दाखरस नहीं पीते थे. इसलिये लोगों ने घोषणा की, ‘उसमें दुष्टात्मा है.’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबल18 बपतिस्मा देने वाला यूहन्ना आया। जो न औरों की तरह खाता था और न ही पीता था। पर लोगों ने कहा था कि उस में दुष्टात्मा है। अध्याय देखेंHindi Holy Bible18 क्योंकि यूहन्ना न खाता आया और न पीता, और वे कहते हैं कि उस में दुष्टात्मा है। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)18 क्योंकि योहन आए, पर वह साधारण मनुष्य के समान खाते-पीते नहीं थे। और लोग कहते हैं : ‘उन में भूत है।’ अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)18 क्योंकि यूहन्ना न खाता आया और न पीता, और वे कहते हैं, ‘उसमें दुष्टात्मा है।’ अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल18 “क्योंकि यूहन्ना न तो खाता और न ही पीता आया, और लोग कहते हैं, ‘उसमें दुष्टात्मा है।’ अध्याय देखें |