भजन संहिता 94:4 - सरल हिन्दी बाइबल4 वे डींग मारते चले जा रहे हैं; समस्त दुष्ट अहंकार में फूले जा रहे हैं. अध्याय देखेंपवित्र बाइबल4 वे अपराधी कब तक डींग मारते रहेंगे उन बुरे कर्मो को जो उन्होंने किये हैं। अध्याय देखेंHindi Holy Bible4 वे बकते और ढ़िठाई की बातें बोलते हैं, सब अनर्थकारी बड़ाई मारते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल CL Bible (BSI)4 वे निरन्तर धृष्ट वचन बोलते हैं; समस्त कुकर्मी डींग मारते हैं। अध्याय देखेंपवित्र बाइबिल OV (Re-edited) Bible (BSI)4 वे बकते और ढिठाई की बातें बोलते हैं, सब अनर्थकारी बड़ाई मारते हैं। अध्याय देखेंनवीन हिंदी बाइबल4 वे बकबक करते और ढिठाई की बातें बोलते हैं; सब अनर्थकारी डींग मारते हैं। अध्याय देखें |
तब कुछ लोग विचार-विमर्श करने लगे, “येरेमियाह के विरुद्ध कोई युक्ति गढ़ी जाए; निश्चयतः पुरोहित से तो व्यवस्था-विधान दूर होगा नहीं और न बुद्धिमानों से परामर्श की क्षमता बंद होगी, उसी प्रकार भविष्यवक्ताओं से परमेश्वर का संदेश भी समाप्त नहीं किया जा सकेगा. चलो, हम उस पर वाकबाण चलाएं तथा उसके वचन को अनसुनी कर दें.”